संभल हिंसा को लेकर भ्रामक पोस्ट पर FIR...साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ केस,
संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंसा से जुड़ी भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सक्रिय हो गई है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक वीडियो फैलाकर संभल के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को थाना साइबर क्राइम में एसआई अनिल कुमार की शिकायत पर धारा 196 एवं 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के चलते सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही थी, तभी @farah_edits786 नामक यूट्यूब चैनल पर एक शॉर्ट वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दावा किया गया था कि "संभल में एक मस्जिद का सर्वे करने के लिए पूरा संभल खोद डाला"। यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक था और संभल की सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने के उद्देश्य से अपलोड किया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इस वीडियो के पीछे कौन लोग हैं जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।