कैपरी गोल्ड लोन का उद्घाटन
विकास के लिये गोल्ड लोन एक अवसर- महेश शुक्लगुरूवार को गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कैपरी गोल्ड लोन का उद्घाटन किया। कटरा पानी टंकी के निकट कार्यालय का उद्घाटन करते हुये महेश शुक्ल ने कहा कि कृषि, उद्यम एवं संकट के समय गोल्ड लोन एक अवसर बनकर सामने आया है। लोगों को चाहिये कि जरूरत पर ऋण लेने के साथ उसे समय से जमा भी करंे जिससे दूसरे जरूरतमंद को अवसर मिले।
उद्घाटन अवसर पर शाखा प्रबंधक शेखर मिश्र ने बताया कि कैपरी गोल्ड लोन देश की प्रतिष्ठित संस्था है और बस्ती में इसकी शाखा खुल जाने से लोगों को आसानी के साथ सस्ते व्याज दरों पर ऋण मिल सकेगा। जोनल विजनेस हेड पंकज गुप्ता, एरिया मैनेजर प्रशस्य मिश्र ने कैपरी गोल्ड लोन के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अमरनाथ तिवारी, आकाश पाण्डेय, चन्द्रभूषण सिंह, अमित यादव, आशी श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, आनन्द चौधरी, गिरीश पाण्डेय के साथ ही कैपरी गोल्ड लोन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।