संभल की रायसत्ती पुलिस चौकी के भीतर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। परिजनों और स्थानीय लोगों के विरोध के बीच पुलिस मृतक के शव को अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गई। मामला जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी का है। मृतक शख़्स का नाम इरफ़ान पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला खग्गू सराय है। ताई ने रुपयों के लेनदेन को लेकर कोई पारिवारिक विवाद था, उसी को लेकर शिकायत की गई थी, पुलिस पूछताछ के लिए शख्स को लाई थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और जमकर हंगामा काटा है। पुलिस टार्चर से युवक की मौत से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एवं एएसपी श्रीश्चंद्र एवं सीओ असमोली कुलदीप सिंह पहुंच गए, वहीं दो थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है। सीओ ने मृतक परिजनों को समझाने का प्रयास किया है, फिलहाल उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस चौकी के भीतर हुई मौत,शुरू हुआ हंगामा
January 20, 2025
0
