Type Here to Get Search Results !

रामबाग में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 रामबाग में हर्षोल्लास मनाया गया 76वां गणतन्त्र दिवस


 

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रांगण में 76वां गणतन्त्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया।
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व जनरल मैनेजर श्री ओम प्रकाश गुप्त ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबन्धक डाॅ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग पर्यावरण प्रमुख श्री राम जी, विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख श्री अरविन्द त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्ध समिति की सह प्रबंधक श्रीमती पद्मजा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी, सदस्या लता सिंह, भारतीय जनता पार्टी बस्ती के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री महेश शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता योगेश पांडेय, समाजसेवी पवन शुक्ल, विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह, सरस्वती बालिका विद्यालय रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह , सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
     सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में भैया श्वेताँशु मिश्र और अभय तिवारी ने गीत प्रस्तुत किया। भैया समर्थ शुक्ल व सर्वेंद्र पाल ने हिंदी एवं अथर्व शुक्ल ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया।  विद्यालय के छात्र-संसद उप प्रधानमंत्री सार्थक शुक्ला ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। भैया सर्वेन्द्र पाल ने हिंदी में एवं अथर्व शुक्ला ने अंग्रेजी में ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के संगीताचार्य श्रीप्रकाश चौबे के नेतृत्व में भैयाओं ने अभिनय  देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किये। आकर्ष और प्रिंस ने भी अपनी सफल प्रस्तुति दी।
   अपने उद्बोधन में कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख श्री अरविन्द त्रिपाठी जी ने सभी को 76वें गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश के वीर सपूतों को नमन किया और उनके कार्यों के माध्यम से छात्रों को देशभक्ति की शिक्षा दी और महाकुम्भ पर्व के संगम स्नान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री राजन श्रीवास्तव एवं भैया समर्थ शुक्ल ने किया।आगंतुकों का आभार प्रदर्शन आचार्य विनोद सिंह ने किया। मिष्ठान वितरण एवं शान्तिमन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad