कांग्रेस सांसद पर FIR
यूपी के सीतापुर में एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले में महिला के तहरीर देकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर मुकदमा दर्ज किया गया है।महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर चार साल तक शादी का झांसा देकर राजनीतिक कैरियर बनाने का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।वही पुलिस ने महिला को सुरक्षा मुहैया करा दी है।पुलिस महिला के बयान दर्ज करा रही है।यह पूरा मामल शहर कोतवाली का है।वही इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से जब संपर्क किया गया तो उनके आवास पर मौजूद लोगों ने सांसद को बाहर होना बताया।महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग संख्याः 16/2025 कायम किया गया। यह केस बीएनएस धारा 64 (आई०पी०सी० धारा 376), बी०एन०एस०।
पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में अभी तक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई व पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष धारा 183 बी०एन०एस०एस० (सी०आर०पी०सी० धारा 164) के अन्तर्गत बयान दर्ज किया गया है।
