Type Here to Get Search Results !

महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में जायेंगे बस्ती के ये खिलाड़ी


महाराष्ट्र के कोल्हापुर मे अंडर 14 वर्षीय राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता दिनांक 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने वली प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से बस्ती जनपद से चयनित बालिका वर्ग में प्रियांशी एवं संध्या,कन्याविद्यालय निपनिया,हरैया,बस्ती।बालक वर्ग में राज गौड़ एवं विवेक, झिनकू इण्टर कालेज, कलवारी,बस्ती को किट बैग एवं शूज देकर उत्कृष्ट बालिका खो खो खिलाड़ी अंशिका वर्मा एवं अमीषा वर्मा को थ्रो-बाल कैप पहना कर साथ ही इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक प्रेम कुमार जी को गीता की पुस्तक देकर एमेच्योर खो खो संघ बस्ती के सचिव संतोष कुमार जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया  गया।इन खिलाड़ियों को एमेच्योर खो खो संघ बस्ती के मुख्य संरक्षक कैलाश दूबे,अध्यक्ष रामजी पाण्डेय, महामंत्री रमाकांत शुक्ल, संगठन मंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रज्ञा सिंह, उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एडवोकेट,शाबान खो खो प्रशिक्षक जिलाक्रीड़ागन बस्ती। थ्रो-बाल संघ बस्ती के मुख्य संरक्षक पवन कसौधन पूर्व भाजपा अध्यक्ष बस्ती एवं अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव। थ्रो-बाल संघ संतकबीर नगर के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एवं सचिव पुनीत ओझा सहित अनेक लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित हार्दिक बधाई दी।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad