संभल एसपी पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार...साथियों के साथ पुलिस पर गोली चलाई,
संभल में हिंसा के दौरान एसपी और उनके पीआरओ पर गोली चलाने वाले दंगाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 12 बोर तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार दंगाई को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन, जो कि दीपा सराय चौक का निवासी है। उसने पुलिस पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा किया। उसने बताया कि पक्का बाग हिंदूपुरा खेड़ा में हुई घटना में उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि नखासा चौराहे पर भी पुलिसवालों पर हमला किया और उसके साथियों ने पुलिस की मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। आरोपी ने आगे बताया कि घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो वह दिल्ली भाग गया। दिल्ली के बटला हाउस से पुलिस ने उसके साथी अदनान को पकड़ लिया था, जबकि वह खुद अदालत में हाजिर होने के लिए संभल आया था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।