Type Here to Get Search Results !

करोङो के ड्रग के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 लखीमपुर में ए०एन०टी०एफ० लखनऊ की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।





 बताते चले लखनऊ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए०एन०टी०एफ०) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राकेश विश्वकर्मा और विक्रम सिंह शामिल हैं, जो नेपाल से कम दाम में अवैध मेफोड्रोन (एम०डी०) लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊँचे दामों पर बेचते थे।ए०एन०टी०एफ० यूनिट लखनऊ ने थाना कोतवाली सदर, जनपद खीरी पुलिस की सहायता से शनिवार शाम उल्ल नदी के किनारे मौजूद रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल से इन्हें गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 किलोग्राम मेफोड्रोन बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नेपाल से यह नशीला पदार्थ लाकर उत्तर प्रदेश में बेचते थे और भारी मुनाफा कमाते थे।टीम अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों, विशेष रूप से फरार वांछित अभियुक्त डॉ. खालिद खाँ की तलाश में जुटी है। इस बड़ी कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर गहरी चोट पड़ी है और पुलिस अब इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad