Type Here to Get Search Results !

छापा मारने गयी GST की टीम,हो गया बड़ा कांड


 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित राणा स्टील पर गुरुवार को मेरठ की जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम के साथ राणा परिवार ने बदसलूकी और अभद्रता करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी।

जिसकी सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद हंगामा कर रहे हैं लोगों को पुलिस ने दौडाते हुए मामले को शांत कराया था।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान मौके से पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद रहे क़ादिर राणा की बेटी साजिया और आयशा को भी गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि राणा स्टील मुजफ्फरनगर के चर्चित राजनीतिक राणा परिवार की है बताया जा रहा है कि आज मेरठ जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने अपनी टीम के साथ राणा स्टील पर छापेमारी की थी। इस दौरान राणा परिवार और उनके कर्मचारियों ने टीम के साथ गालीगलौज अभद्रता करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। घटना के दौरान की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें शाहनवाज राणा और अन्य लोग टीम के साथ अभद्रता करते हैं नजर आ रहे हैं।

जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया जो आज डी जी जी आई मेरठ यूनिट की टीम द्वारा राणा राना स्टील्स पर रेड के दौरान जो इनके साथ बदसलूकी की गई उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया और जो इनके अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की बदतमीजी की गई और यहां पर जो पथराव किया गया भीड़ इकट्ठी की गई इसके संबंध में थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और टीम के द्वारा जो तहरीर दी गई है उसके आधार पर जो यहां मौके पर मौजूद थे शाहनवाज राणा और अन्य महिला अभियुक्तों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है इसमें जो यहां सीसीटीवी फुटेज लगी हैं उनका अवलोकन किया जा रहा है उनसे जो पूरा इंसीडेंट हुआ उसमें किस-किस के द्वारा किस-किस तरीके से कृत्य किया गया है उसकी पहचान की जा रही है और इसमें जो बाकी अन्य अभियुक्त हैं उनके भी नाम प्रकाश में ले जाएंगे और उनकी भी अरेस्टिंग की जाएगी मैं अभी बताया कि वर्तमान में तीन अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया है बाकी अन्य भी इसमें जो अभियुक्त हैं उनका चिन्हीकरण किया जा रहा है उनके और उनके विरूद्ध भी अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad