यू.पी की थप्पड़ बाज खाकी ,ड्राइवर को पीटने का वीडियो हुआ वायरल ,सात सेकेंड में जड़े दस थप्पड़,तमाशबीन बने रहे लोग
एटा जिले के अवागढ़ कस्बे में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा रोडवेज बस के चालक को पीटने का वीडियो सामने आया है।बस के ड्राईवर को खाकी का खौफ दिखाकर जवान पीटते नजर आ रहा है वहीं इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे और सड़क पर लम्बा जाम लग गया।मारपीट की इस घटना की वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकार्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है ।जब आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस के चालक और खाकी वर्दी पहने व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई ।गुस्साए खाकी पहने व्यक्ति ने रोडवेज बस के ड्राइवर को थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि बस किस डिपो की है और कहां जा रही थी बस का चालक कौन है ये अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है।
मामले पर थाना प्रभारी अवागढ़ कपिल कुमार नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है मामला संज्ञान में आया है ।पी आर वी पर तैनात होमगार्ड राजवीर अपनी बाइक से इवेंट पर जा रहे थे तभी बस के चालक ने बाइक में कट मार दिया जिससे बाइक गिर गई ।लोगों ने गार्ड को उठाया आगे चलकर बही बस खड़ी मिल गई इसी बीच होम गार्ड और बस ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई ।बात बढ़ने के बाद मारपीट हो गई।