Type Here to Get Search Results !

पेंशन को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

 सेवानिवृत्त शिक्षको ने सौंपा ज्ञापनः पेंशन समस्याओं के निस्तारण की मांग




 शुक्रवार को सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद अध्यक्ष राम बहोर मिश्र के नेतृत्व में परिषद सदस्यों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और मुख्य कोषाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया है कि शासनादेश 21 अक्टूबर 2024 के अनुसार 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को ठीग अगले दिन 1 जुलाई 01 जनवरी को वेतन वृद्धि नियत होने पर पेंशन की गणना हेतु एक नोशनल वेतन वृद्धि जोड़े जाना सुनिश्चित किया जाय।

ज्ञापन देने के बाद सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद अध्यक्ष राम बहोर मिश्र ने कहा कि परिषद द्वारा  सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि नवम्बर तक शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचरियों को नोशनल वेतन वृद्धि से जोड़ दिया जायेगा किन्तु अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। मांग किया कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाय। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि यदि सेवा निवृत्त शिक्षकों की मांगे न मानी गई तो संघ सदैव उनके साथ आन्दोलन में सहयोग करेगा।
ज्ञापन देने वालों में राम नरायन उपाध्याय, रामफेर यादव, हरि शर्मा द्विवेदी, रक्षाराम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शिव कुमार तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, दान बहादुर दूबे, हितलाल, हरिराम तिवारी, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय के साथ ही अनेक सेवा निवृत्त शिक्षक और पदाधिकारी शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad