-एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारकर किया घायल
बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर बी ए फाइनल वर्ष की छात्रा को गोली मार कर घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। युवती को गोली मारने के बाद दबंग आशिक उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
दरअसल मामला कबरई थाना व कस्बा क्षेत्र के विशाल नगर मोहल्ले का है जहां के रहने वाले राकेश कुशवाहा की पुत्री वंदना कुशवाहा को पड़ोस का रहने वाला एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरा युवक बीते डेढ़ साल से परेशान करता चला रहा था पीड़ित परिवार दबंग की धमकियों और समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर पा रहा था। आज दिनदहाड़े जब परिवार के अन्य सदस्य बाजार गए थे तभी युवती वंदना घर में पढ़ाई कर रही थी कि अचानक पड़ोसी दबंग एकतरफा प्यार में पागल आशिक हरिश्चंद्र असलहों से लैस होकर घर में घुस आया और युवती पर शादी करने के लिए दबाब बनाया लेकिन युवती के मना करते ही आक्रोशित हुए दबंग ने अवैध तमंचे से गोली मारकर उसे घायल कर दिया। गोली लगते ही युवती जमीन में गिरकर तड़पने लगी जिसके बाद दबंग परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि दबंग दोनों हाथों में अवैध असलहे लहराता हुआ घर में घुसा और युवती पर शादी करने का दवाब बनाने लगा। विरोध करने पर दबंग आक्रोशित हो उठा और उसने युवती को अवैध तमंचे से गोली मार कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि दबंग युवती को बीते डेढ़ साल से लगातार परेशान करता चला रहा था और आज इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।