बस्ती अजसा कॉर्परेशन ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम दिनांक 30-12-2024 को मनौरी चौराहा स्थित एक विद्यालय में किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष अच्युत शुक्ला ने कहा हमने आज शिक्षा सामग्री वितरण करने का एक छोटा सा प्रयास किया है , ताकि हर विद्यार्थी को शिक्षा का अवसर मिल सके । यह एक छोटा सा कदम है लेकिन हमें उम्मीद है कि यह विद्यार्थियों के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकता है ।
कार्यक्रम के संयोजक जय प्रकाश शुक्ल ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि शिक्षा ही हमारे समाज के विकास की कुंजी है शिक्षा हमें ज्ञान प्रदान करती है और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह जी , परमानंद मिश्रा , अशोक प्रजापति, शिव प्रकाश , फूल चंद्र , सुबोध शुक्ल , जय प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।