मेरठ में पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक, नोएडा जाने की जिद पर अड़े किसानों को टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोका, पुलिस के रोकने से नाराज किसान टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठे
जमीन अधिग्रहण प्रकरण को लेकर नोएडा में होने वाली किसानो की बैठक के लिए मेरठ समेत आसपास के जनपद के सैंकड़ों किसान आज नोएडा के लिए रवाना हुए । जैसे ही राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत सैंकड़ों किसानो के साथ परतापुर के काशी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया । किसान नोएडा पंचायत में जाने की जिद पर अड़े थे जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई । नाराज किसानों ने काशी टोल प्लाजा पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और किसानों ने काशी और सिवया टोल प्लाजा दोनों तो टोल फ्री करा दिया है। फिलहाल धरना दे रहे किसानों को मनाने के लिए पुलिस अफसर एडी चोटी का जोर लग रहे हैं किसान सिर्फ नोएडा पंचायत में जाने की मांग कर रहे हैं ।
नोएडा जाने की घोषणा करने के बाद किसान नेता अनुराग चौधरी को पुलिस ने उनके घर पर नजर बंद कर दिया था लेकिन उसके बाद भी वह पुलिस को चकमा देकर किसानों के साथ नोएडा के लिए निकला पड़े तो काशी टोल पर उन्हें रोक लिया। फिलहाल नोएडा जाने की जिद पर अड़े किसान टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं ।