Type Here to Get Search Results !

पान मसाला को खत्म करने की जारी है तैयारी


-स्टेट जी एस टी कार्यालय लखनपुर मे महानगर की पहचान पान मसाला को समाप्त करने की साज़िश,कानपुर मे स्टेट जी एस टी द्वारा पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच करने से उससे जुड़े कारोबार के प्रभावित होने व लोहा उद्यमियों को भी परेशान करने से प्रभावित होते कारोबार और अन्य समस्याओ को लेकर पान मसाला व लोहा से जुड़े व्यापारियो उद्यमियों और महानगर के व्यापारियों के साथ  विभाग के गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की और फिर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 आर एस विद्यार्थी ने बाहर आकर लिया और ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तय हुआ कि इन अधिकारियो को जल्द नहीं हटाया गया तो पूरे महानगर की समस्त बाज़ारो मे प्रदर्शन किया जायेगा और लखनऊ तक जायेंगे आवश्यकता पड़ी तो बाजार बंद करायेगे आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, महानगर महामंत्री महेश सोनी व महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे आदि पदाधिकारी स्टेट जी एस टी कार्यालय लखनपुर मे महानगर की पहचान पान मसाला को समाप्त करने की साज़िश, कानपुर मे स्टेट जी एस टी द्वारा पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच करने से उससे जुड़े कारोबार के प्रभावित होने व लोहा उद्यमियों को भी परेशान करने से प्रभावित होते कारोबार और अन्य समस्याओ को लेकर पान मसाला व लोहा से जुड़े व्यापारियो उद्यमियों और महानगर के व्यापारियों के साथ  विभाग के गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की और फिर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 आर एस विद्यार्थी ने बाहर आकर लिया और उन्होने ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

पदाधिकारियों ने तय किया कि इन अधिकारियो को जल्द नहीं हटाया गया तो पूरे महानगर की समस्त बाज़ारो मे प्रदर्शन किया जायेगा व लखनऊ तक जायेंगे  और आवश्यकता पड़ी तो बाजार बंद करायेगे इस मौके पर *भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कि कानपुर मे स्टेट जी एस टी विभाग द्वारा प्रत्येक पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच की जा रही है जिस वज़ह से उससे जुडा कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और यह जी एस टी के नियमावली के तहत भी नहीं है व इज़ ऑफ़ डुइंग बिजनेस की अवधारणा के भी विपरीत है,यहाँ तक कि इन पान मसाला इकाइयों ने कानपुर ही नहीं उप्र को छोड़कर दूसरे प्रदेश मे जाने या इकाई बंद करने का मन बना रही है व इसी तरह लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों को इधर कुछ दिनों मे समय समय पर उनके फैक्ट्रीयों के बाहर जाकर जाँच करके परेशान किया जा रहा है इससे भी लोहा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है..यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों से पान मसाला उद्योग कानपुर की पहचान हुआ करती थी जिसे षणयंत्र के तहत समाप्त करने की योजना की जा रही है..आगे कहा कि कानपुर की पहचान पान मसाला उद्योग को बचाने के लिए इनके गेट से इन अधिकारियो को नहीं हटाया गया तो आंदोलन तेज़ किया जायेगा इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह व महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ने कहा कि पान मसाला के आलावा इसी तरह कानपुर व उप्र के कुछ जिलों मे लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों व कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है इस वजह से भी दूसरे प्रदेश से लोहा व इसके प्रोडक्ट की आवक अर्थात बिक्री बढ़ गई है जबकि कानपुर व यू पी की बिक्री घट गई है..आगे कहा कि अगर पान मसाला उद्योग को राहत व लोहा व्यापारियो उद्यमियों का उत्पीड़न नहीं रुका तो हम सडक पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad