हरदोई में एक युवक को चार बार काट चुकी नागिन परिवार परेशान
नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने चार बार डसा युवक को
खेत मे नाग नागिन के प्रेमालाप के समय युवक ने मारा था डंडा नाग की हुई थी मौत
नागिन के डर से रिस्तेदारो के यहां भी रह आया युवक नही छूट रहा पीछा
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव में नागिन से परेशान है युवक व उसका परिवार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है दरअसल एक युवक के पीछे एक नागिन पड़ी हुई है युवक और उसके घरवालों ने दावा किया कि एक ही नागिन उसके पुत्र को चार बार काट चुकी है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।नागिन के डर से युवक अपने रिश्तदारों के यहाँ भी जा चुका है मगर वापस आने पर नागिन उसे फिर से काट लेती।नागिन के डर से युवक व उसके परिजनो में भय व्याप्त है।बताया जाता है कि नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन 4 बार युवक को काट चुकी है।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी आनंद लाल का 18 वर्षीय पुत्र चंद्र शेखर को एक नागिन ने 4 बार काटा है चंदशेखर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने खेत मे एक नाग नागिन के जोड़े पर डंडा चला दिया था जिससे नाग की मौत हो गई थी और नागिन झाड़ियों में छिप गए थी। समय बीता और वो इस घटना को भूल गया था बीते 29 अगस्त को वो खेत जा रहा था तभी रास्ते मे नागिन ने उसे काट लिया जिसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवाया व स्वस्थ हो गया और घर आ गया। फिर दोबारा उसे नागिन ने 15 अक्टूबर को फिर से घर मे ही सोते समय काट लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया जहाँ पर उसका इलाज हुआ।स्वास्थ्य होने के बाद उसने अपने परिजनों को नाग की मौत की पूरी जानकारी दी। परिजनों से उसे रिश्तेदारी में भेज दिया जहाँ पर वहा करीब एक माह रहने के बाद वापस आया और खेत पर जाते समय नागिन ने उसे फिर 21 नवंबर को तीसरी बार काट लिया। जिसे समय से इलाज मिल जाने की वजह से बच गया।जिसके बाद परिजनों ने उसकी रखवाली शुरू की और उसे मच्छरदानी के अंदर लिटाने लगे लेकिन फिर भी चौथी बार नागिन ने उसे 3 दिसंबर को घर मे मच्छरदानी के अंदर सोते समय उसकी उंगली में फिर से काट लिया। बार-बार नागिन के हमले से युवक व उसके परिजन सहित ग्रामीणों में भी भय काम हाल बना हुआ है।
