विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामदास चौधरी की मना 60 वीं पुण्यतिथि
रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर भटपुरवा चिलमा बाजार में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामदास चौधरी की 60 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। विद्यालय के प्रबन्धक राम शिरोमणि चौधरी एवं विद्याधर वर्मा प्रधानाचार्य ने स्वर्गीय राम दास चौधरी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रंद्धासुमन आर्पित कर याद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने अतिथियों को माल्यापर्ण एवं बैंच अंलकरण कर स्वागत किया।
ग्रामीण इलाके में स्वर्गीय रामदास चौधरी ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए विद्यालय स्थापित कर बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मौका दिया। जिससे कई छात्र इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, जज है। स्वर्गीय रामदास चौधरी ने ग्रामीण इलाके में विद्यालय सराहनीय योगदान दिया। उनके पुण्य तिथि पर शिक्षकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विद्यालय के पुरातन छात्र रहे राधेश्याम चौधरी एयरफोर्स इंजीनियर,राकेश कुमार श्रीवास्तव जनरल मैनेजर देहरादून,गजेन्द्र गिरि प्रोफेसर,
वन्दना तिवारी वन विभाग में वनरक्षक, जय प्रकाश चौधरी इण्डिया ऑयल, डॉ अजय यादव फाउण्डर सुधा एकेडमी सबई परसन ने सम्बोधित करते हुए कहा स्वर्गीय रामदास चौधरी ने द्वावा क्षेत्र में विद्यालय खोलकर कर क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने का मौका मिला है। विद्यालय में पढ़कर तमाम छात्र विभिन्न पदों पर तैनात होकर सेवाए दे रहे। ग्रामीण इलाके में बेहत्तर विद्यालय है।
इस दौरान जय प्रकाश चौधरी, चित्रसेन वर्मा, वंश बहादुर यादव, वृजभूषण चौधरी, धर्मपाल सिंह, राकेश कुमार वर्मा, रविकांत चौधरी, राजेश प्रकाश, राम नरायन चौधरी, आलोक वर्मा,रामगुनी वर्मा, प्रियंका सिंह, मोमिना अंसारी, राम मूरत वर्मा, सुरेश चौधरी श्लोक ट्रेसर्ड, आशुतोष यादव सहित लोगों ने श्रंद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रही।