बेटी की धूमधाम से शादी के बाद हुई विदाई। पिता नहीं कर सके बर्दाश्त।
रोते - रोते जमीन पर गिर कर पिता हुए अचेत बताया जा रहा।
आनन फ़ानन में परिजन ले गए जिला अस्पताल।
हार्ट अटैक आने से पिता की हुई मौत बताया जा रहा।
वहीं खुशी का माहौल गम में बदला, 9 दिसंबर को आई थी बारात।
10 को मंगलवार होने की वजह से 11 यानी बुधवार को बेटी की हुई थी विदाई।
मनियर क्षेत्र के बिजली पुर गांव का बताया जा मामला।
बेटी की धूमधाम से शादी के बाद हुई विदाई , पिता नहीं कर सके बर्दाश्त।
यूपी के बलिया में एक ऐसी शादी जिसके बारे में सुनकर शायद आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।जहां 9 दिसंबर को लड़की की बारात आई,10 को मंगलवार होने से लड़की की विदाई नहीं हुई। और बुधवार को विदाई होते ही परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया।