महाकुंभ में आने वाले सैलानियों को सबसे पहले दिखेगी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की प्रतिमा, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अनावरण
प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारी जोरो पर है जहां हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की प्रतिमा, ढंककर लगाई गई है क्योंकि इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को करेंगे। मेजर ध्यान चंद्र की आदमकद प्रतिमा इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोंडवानी ने तैयार की है। कल्चर मार्बल से बनाई गई आठ फीट ऊंची प्रतिमा में मेजर ध्यानचंद्र हॉकी की जादुई स्टिक लिए नजर आएंगे।
महाकुंभ में ऋषि-मुनियों, देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के बीच प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार खेल जगत के नक्षत्र के रूप में देदीप्यमान मेजर ध्यानचंद्र को भी प्रतिमा के जरिए जीवंत करने जा रही है। देश-दुनिया से आने वाले अतिथियों को संगमनगरी में सबसे पहले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र के दर्शन होंगे। अपने जीवन काल में एक हजार से अधिक गोल दागने वाले ध्यानचंद्र की आदमकद प्रतिमा बृहस्पतिवार को ट्रिपलआईटी चौराहे पर लगा दी गई।