Type Here to Get Search Results !

महाकुम्भ की फर्जी वेबसाइट तैयार, हो जायें सावधान


जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्त साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 03 लैपटॉप, 06 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन व 06 ए0टी0एम0 कार्ड बरामद।

साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-53/2024 धारा 318(4)/319(2)/111(2)(b) बी0एन0एस0 व 66/66सी/66डी/74 आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को आज दिनांक 27.12.2024 को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 03 लैपटॉप, 06 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन व 06 ए0टी0एम0 कार्ड बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के लिये विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली जाती थी। 


अपराध करने का तरीका- गिरफ्तार किये गये गिरोह के अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सुनियोजित ढंग से जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिये कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के नाम पर महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से विभिन्न फर्जी/डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं तथा उनके माध्यम से तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन (जैसे- ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन आदि) देकर उनसे साइबर ठगी करके धन प्राप्त कर लेते हैं। 


उक्त अभियोग से सम्बन्धित फर्जी वेबसाइट निम्नवत् हैं-

1.www.kumbhcottagebooking.com

2.reservation@kumbhcottagebooking.com

3.https://mahakumbhcottagesreservation.org/

4.https://jainmandiranddharamshala.in/

5.https://kumbdarshan.com/

6.https://mahakumbhfestival.com/

7. www.mahakumbhcottagebooking.org

8. www.mahakumbhtentbooking.org

9. www.mahakumbhtentreservation.com


सम्बन्धित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-53/2024 धारा 318(4)/319(2)/111(2)(b)बी0एन0एस0 व 66/66सी/66डी/74 आईटी एक्ट साइबर थाना कमिश्नरेट प्रयागराज। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1.पंकज कुमार पुत्र कुँवर प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट चोरसुआ थाना गिरियक जनपद नालंदा बिहार,उम्र करीब 35 वर्ष।

2.यश चौबे पुत्र आलोक कुमार चौबे निवासी ग्राम मुरीदपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसीउ0प्र0, उम्र करीब 20 वर्ष। 

3.अंकित कुमार गुप्ता पुत्र आनंद कुमार गुप्ता निवासी छीतमपुर कादीपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उ0प्र0, उम्र करीब 24 वर्ष।

4.अमन कुमार पुत्र शिव सहाय निवासी लसड़ा खुर्द, ठेकमा, थाना बर्दा जनपद आजमगढ़ उ0प्र0, उम्र करीब 29 वर्ष।


बरामदगी का विवरण-

1.03 लैपटॉप।

2.06 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन।

3.06 एटीएम कार्ड।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. नि0 राजीव कुमार तिवारी, प्रभारी साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

2. आरक्षी अतुल त्रिवेदी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

3. आरक्षी प्रदीप कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

4. आरक्षी रूप सिंह, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

5. आरक्षी लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

6. आरक्षी रणवीर सेंगर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

7. आरक्षी अनुराग यादव साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad