सुल्तानपुर में रजिया गुंडो में नहीं पति के शिकंजे में फंसी, महिला थानेके बगल सरेशाम गले में उतारी गोलियां, लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर।
रजिया इस बार गुंडो में नहीं अपने पति के शिकंजे में फंस गई है। शनिवार की देर शाम महिला थाने के बगल उसे गले में ताबड़तोड़ गोली मारी गई सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय से उसे लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं।
रजिया नाम की महिला को महिला थाने के बगल अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गई। शनिवार की शाम हुई घटना में गले में गोली लगने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह के साथ पहुंचे हैं और आनन फानन में महिला को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस फोर्स जिला अस्पताल समिति अन्य स्थानों पर तैनात कर दी गई है । गोलीकांड से पीड़ित महिला का नाम राजिया बताया जा रहा है और लगभग 5 वर्ष से उसका पति से विवाद चल रहा था। घरेलू हिंसा के मामले में मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। माना जा रहा है कि पति या उसके किसी साथी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है । पुलिस घटना की तहकीकात में लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।