-मादक पदार्थ तस्करी के सिंडीकेट का भंडा फोड़:दो करोड़ रुपए की कीमत की कोकीन और हीरोइन सहित सात मादक पदार्थ तस्कर नार्कोटिक्स और पुलिस ने किए गिरफ्तार,475 ग्रा कोकीन,667 ग्रा हीरोइन बरामद
एटा जिले की जलेसर थाना पुलिस और आगरा की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार के सिंडीकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात मादक पदार्थ तस्करों को दो करोड़ रुपए की कीमत की कोकीन और हीरोइन सहित गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है।गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 475 ग्रा कोकीन,667 ग्राम हीरोइन जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।नए साल से पहले सप्लाई होने वाली ये मादक पदार्थ की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है।पुलिस और नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की कार्यवाही ने तस्करों की कमर तोड़ दी है।पुलिस ने मादक पदार्थ सहित एक सफारी गाड़ी एक मोटर साइकिल कुछ नगदी और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं।ए एन टी एफ और जलेसर पुलिस ने संयुक्त रूप से इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता की है।एस एस पी एटा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स आगरा की यूनिट और जलेसर थाना पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाकर आगरा चौराहा से तड़कों को मादक पदार्थ की बड़ी खेप सहित गिरफ्तार किया है।पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर शैलेश ने बड़ा खुलासा किया है उसने बताया है कि वह पहले एंबुलेंस का ड्राइवर था उसके एक रिश्तेदार पिंकू निवासी नारई थाना सिकंदरा राऊ ने हीरोइन और कोकीन सप्लाई करने का धंधा बताया तभी उसकी रामबाग चौराहे पर सुधीर से मुलाकात हुई जिसने उसे गुरुदयाल नाम के व्यक्ति से मुलाकात करवाई ।गुरुदयाल ने नए साल के आगमन पर कोकीन और हीरोइन का फोन द्वारा आर्डर किया शैलेश असम से मादक पदार्थ खरीद कर लाता था।नए साल पर एटा मॉल सप्लाई करने एटा आए थे तभी धर दबोचे गए।ए एन टी एफ आगरा और जलेसर थाना पुलिस ने गुरुदयाल निषाद पुत्र सुरेश चंद्र निवासी नगला तलपी धुन्धपुरा थाना ताजगंज,शैलेश पुत्र रामनिवास निवासी करीम पुर भुरका थाना सिकंद्राराऊ, सीटू पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बिसरीपुर थाना जलेसर, आशीष पुत्र बच्चू सिंह निवासी गोल नगर कस्बा जलेसर, महेशपुर तो चंद्रपाल निवासी अगरपुर चिरगांव थाना जलेसर, संजीव पुत्र चोखे लाल निवासी ग्राम नगला विजन थाना सिकंद्राराऊ हाथरस, मुकेश पुत्र टीकाराम निवासी किशनपुर थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स टास्क फोर्स और जलेसर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक सफारी गाड़ी एक मोटरसाइकिल 475 ग्राम कोकीन, 667 ग्राम हीरोइन जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड रुपए बरामद की है।