पुलिस ने किया नए साल का आगाज तीन एनकाउंटर के साथ, पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में पांच बदमाश घायल, एक कांबिंग के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने नए साल का आगाज एनकाउंटर के साथ किया है, तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में पांच बदमाश घायल हुए हैं, जबकि एक बदमाश को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके अपराधी इतिहास की जानकारी कर रही है।
कोतवाली फेस 2 पुलिस और मोबाइल टावरो के आर.आर.यू व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले वांछित बदमाश के बीच पहला एनकाउंटर सेक्टर 83 स्थित केंट आरओ चौरहे के पास हुआ जिसमे पैर में गोली लगने से विकास उर्फ टोई नाम का बदमाश घायल हो गया. इस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास उर्फ टोई मोबाइल टावर से आर आर यू चोरी करने वाले गैंग का सदस्य है, उसके साथी राशिद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर थाना फेज वन पुलिस और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के के बीच सेक्टर 14 ए स्थित गंदे नाले के पुस्ते पर हुआ। जब चेकिंग के लिए रोके जाने पर बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से ओम पुत्र रमन घायल हो गया। जबकि मौके से फरार उसके साथी संजय राय को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है इन बदमाशों की कब्जे से 6 मोबाइल फोन और लूट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
तीसरा एनकाउंटर थाना ईकोटेक-3 पुलिस और सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों के बीच पुश्ता रोड पर हुआ. जिसमें टीटू पुत्र मुकेश, आकाश गुप्ता और खालिद पुत्र लियाकत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों ने 28 दिसंबर की रात एक आर्टिका कर चालक से लूटपाट की थी. इस संबंध में थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज था और पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इन बदमाशों के बाद से 10 हजार कैश, चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।