44 साल से बंद पड़े मन्दिर की प्रशासन ने कराई खुदाई,, खुदाई में मिली देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां,,,, मलबे में दबा दी गईं थी मूर्तियां
उत्तर प्रदेश के चर्चित जनपद सम्भल में हरिहर मन्दिर मिलने के बाद अब मुरादाबाद में भी गौरी शंकर मन्दिर का अस्तित्व सामने आया है। आज जिला प्रशासन की टीम ने भरी पुलिस फोर्स के साथ मन्दिर में खुदाई कराई तो मिट्टी में दबी भगवान गणेश जी, शंकर जी, हनुमान जी, शिवलिंग मूर्तियां निकलीं हैं। हिंदू संगठनों और शिकायतकर्ता सेवाराम की मौजूदगी में पुलिस ने 1980 के बाद से बंद पड़े मन्दिर को खुलवाकर आज खुदाई कराई। एसडीएम सदर राम मोहन मीणा और सीओ सिटी सुनीता दहिया आज भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंची और निगम की टीम ने मंदिर के गर्भ ग्रह की खुदाई की खुदाई में खंडित से परिवार की मूर्तियां निकली पुलिस ने खंडित मूर्तियों को निकाल कर एक तरफ रख दिया तो वहीं मंदिर की साफ सफाई कराई माता गौरी की खंडित मूर्ति सहित कार्तिकेय भगवान और भगवान गणेश की भी खंडित मूर्तियां निकली है तो वही मलबे में दबे शिवलिंग भी निकल गए हैं। मंदिर में एक हनुमान जी की भी मूर्ति है जो पूरी तरीके से खंडित है। मंदिर में 4 फीट खुदाई करने के बाद शिव परिवार और मंदिर का गर्भ ग्रह सामने आया। एसडीम सदर राम मोहन मीणा ने बताया कि अब इस मंदिर का जीर्णोधार कराया जाएगा आज खुदाई कराई गई है और सभी खंडित मूर्तियों को बाहर निकल गया है अब मंदिर के साफ-सफाई कराई गई है। आपको बता दें कि 1980 के सांप्रदायिक दंगे के बाद से यह मंदिर बंद पड़ा हुआ था जिसका निर्माण शिकायतकर्ता सेवाराम के परिवारजनों ने कराया था। 1980 के बाद हिंदू पलायन कर गए थे और मंदिर बंद पड़ा गौरी शंकर मंदिर की दशा बिगड़ी हुई थी अब प्रशासन ने इस पर काम शुरू कर दिया है।