दरोगा रहीस पाल की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत...
रोंग साइड से आ रही बाइक ने दरोगा की बाइक में मारी टक्कर।
टक्कर लगने से बाइक सवार दरोगा रहीस पाल दूध टैंकर के पिछले टायर के आया नीचे, हुई दर्दनाक मौत।
हादसे के बाद दूध टैंकर चालक घटनास्थल से हुआ फरार।
मृतक दरोगा भरथना कस्बा पुलिस चौकी पर सेकेंड इंचार्ज पर थे तैनात।
ऑन ड्यूटी सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दरोगा रहीस पाल।
दीपावली के बाद आज से खुले बैंक की रूटीन चेकिंग के लिए चौकी से निकले थे दरोगा रहीस पाल।
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या ने पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।
मृतक दरोगा रहीश पाल मूल रूप से एटा के रहने वाले हैं।
पुलिस विभाग ने दरोगा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
भरथना कस्बा के जवाहर रोड स्थित बस स्टैंड के पास हुई घटना।