पीएसी जवान का कारनामा,
शादी का झांसा देकर कर दिया गर्भवती,युवती द्वारा शादी की मांग करने पर करा दिया गर्भपात,पीने को दिया तेज़ाब,
प्यार मोहब्बत और इश्क के दावे और शादी के वादे कर एक युवक ने अपने ही गांव की एक युवति से संबंध बना लिए और उसे गर्भवती कर दिया, लेकिन पीएसी में नौकरी लगने पर जब युवती ने शादी का वादा निभाने को कहा तो पीएसी के जवान ने शादी से इनकार कर युवती का दिल तोड़ दिया, इतना ही नहीं उसने गर्भपात भी करवा दिया औऱ शादी से इनकार करने पर लड़की के यह कहने पर कि उसका तो सब कुछ लुट गया अब वह क्या करें? पीएसी जवान ने उसे पीने के लिए तेजाब की बोतल दे दी,जिसे निराश यूवती ने पी लिया, यूवती की हालत खराब है और अस्पताल में भर्ती है जबकि मामला पुलिस तक पहुंच गया, मामले की एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
वही इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, दिनांक 07/11/2024 को कैमरी थाना अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत हुआ है जिसमें यह आरोप लगाया गया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं एक युवक जो पीएससी में नौकरी करता है उसके द्वारा शादी का झांसा दिया गया और शादी का झांसा देकर के संबंध बनाए गए जिससे वह युवती गर्भवती भी हो गई थी और उसके द्वारा गर्भपात भी करा दिया गया था किंतु बाद में शादी करने से इनकार कर दिया गया। फिर युवक के द्वारा उसको तेजाब दिया गया और लड़की ने तेजाब पी लिया था जैसा की बताया गया है। यह दिनांक 04/10/2024 को पिया गया था और तहरीर हमें कल प्राप्त हुई है इस तहरीर के आधार पर हमारे द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में आज युवती का बयान अंकित किया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष में बयान अंकित करके विधिक कार्रवाई की जाएगी,यह आरोपी उसी गांव का निवासी है और इस समय पीएसी में कांस्टेबल है और जैसा कि आवेदन पत्र में दिया गया है दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और 4 साल से इनके संबंध थे और विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे से मिलते जुलते थे।