Type Here to Get Search Results !

विकास भवन में लगी भीषण आग,कर्मियों की बचाई गयी जान

- विकास भवन में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फसे कर्मचारियों को फायरब्रिगेड की टीम ने निकाला



 कौशांबी जिले की जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से विकास भवन परिषद में काम करने वाले कर्मचारी में भगदड़ मच गई। कई कर्मचारी विकास भवन के अंदर फस गए। विकास भवन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। ग़नीमत रही कि बैंक तक आग नही पहुची।

 मंझनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में विकास भवन परिषद बना हुआ है। जहां विकास भवन के अंदर दर्जनों विभाग के कार्यालय बने हुए हैं। शनिवार की दोपहर जब कर्मचारी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे तभी अचानक विकास भवन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान विकास भवन परिषद में काम करने वाले कई कर्मचारी भवन के अंदर फस गए। आग से निकले धुंए के कारण कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। लेकिन सूचना पर पहुचे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुचे। और बिल्डिंग में फसे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर आग पर काबू पाया। ग़नीमत रही कि बिल्डिंग में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा में आग नही पहुची। नही तो बड़ा नुकसान हो जाता। 

इलेक्ट्रिक शार्टसर्किट के चलते आग लगने की आशंका है। जिस जगह पर वेस्टेज रखा हुआ था, वही से आग की शुरुआत हुई। इसके बाद पूरे बिल्डिंग में धुंए का गुबार भर गया। इससे कार्यमचरियो के बीच अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग में अग्निशमक यंत्र पूरी तरह से काम नही कर रहे था। जिसके कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई। हालांकि अग्निशमन समय से पहुच गए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad