Type Here to Get Search Results !

सरदार सेना ने उठाया राम अशीष को पीटने का उठाया मुद्दा

 जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष को मारने पीटने से रोष, सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन

दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग



बस्ती। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष मौर्य को दबंगोें द्वारा मारने पीटने को लेकर रोष है। शुक्रवार को  सरदार सेना के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति के संयोजन में संगठन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई किया जाय। सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने चेतावनी दिया कि  जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष मौर्य को मारने पीटने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई न किया गया तो दुबौलिया थाने का घेराव किया जायेगा।
ज्ञापन देने के बाद  जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष मौर्य ने बताया कि 21 नवम्बर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी स्कार्पियो से बेमहरी-दुबौलिया मार्ग से जा रहे थे, रास्ते में कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर तोड़फोड़ की। उन्हें गाड़ी से खींच कर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। बताया कि भिऊरा निवासी रणधीर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, अभय सिंह पुत्र रणविजय सिंह ने उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा और पिस्टल सटाकर गालियां दी। लोगोें के बीच बचाव से उनकी जान बची। इस मामले में दुबौलिया पुलिस ने तहरीर दिये जाने के बावजूद अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।
सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष मौर्य को न्याय दिलाने के लिये सरदार सेना हर स्तर पर सहयोग करेगी।
ज्ञापन देने वालोें में मुख्य रूप से अभिषेक मौर्य, दीपक मौर्य, आकाश पटेल, शहजाद आलम, अमरजीत, शिव चौधरी, प्रवीण, चन्द्रभान, विकास कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रमोद मौर्य, दीपक आर्य, संदीप मौर्य, राजबीर चौहान, डब्लू, सन्तोष मौर्य के साथ ही सरदार सेना और जनाधिकार पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad