आज दिनांक 14 नवम्बर 2024 को आर0 सी0 सी0 पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के माल्यार्पण के साथ हुआ इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक शैलेश चौधरी के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा बच्चो को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए निरन्तर बिना डरे हुए आगे बढते रहने की प्रेरणा दी इसी क्रम सुबह स्कूल एसेम्बली अध्यापको द्वारा कराया गया बच्चों ने विभिन्न खेल कूद के कार्यक्रम मे भाग लिए वालीवाल तथा क्रिकेट का आनन्द सभी बच्चो ने उठाया ।
तत्पश्चात केजी सेक्शन मे फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे श्रेष्ठ मिश्रा रोबोट के रूप में , दिव्यांषपटेल एस्ट्रोनाट के रूप में आराध्या चौधरी कृष्णा के रूप में विधि श्रीवास्तव आदिवासी के रूप में सबका ध्यान अपनी ओर आकृर्षित किया। केजी सेक्शन इंचार्ज श्रीमती शकीना बानो को उनके उत्कृष्ट प्रयास के लिए खूब सराहना मिली इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश चौधरी व स्कूल प्रबंधक श्री शैलेश चौधरी व कई अन्य अध्यापकगण इस अनूठे कार्यक्रम का हिस्सा रहे।