सीएमएस विद्यालय में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया आज बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय परिवार ने विभिन्न प्रकार के खिलौने के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि राणा
दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलं कर किया उद्घाटन समारोह में अश्वनी श्रीवास्तव युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता अभिषेक सिंह पल्लव श्रीवास्तव विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने मां सरस्वती को धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया
बाल मेले के साथ-साथ आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चे सुहानी की टीम ने चंद्रयान-3 का प्रोजेक्ट बनाया जिसे जजो की टीम ने प्रथम स्थान घोषित किया वहीं कक्षा 8 के राघवेंद्र की टीम ने डैम का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कविश पांडे की टीम राम मंदिर का मॉडल प्रस्तुत कर दूसरा स्थान हासिल किया वहीं तृतीय स्थान पर समरीन की टीम ने रेस्पिरेटरी सिस्टम पर अपना मॉडल प्रस्तुत कर तृतीय स्थान हासिल किया कक्षा 6 के चित्रांश और ग्रुप को अर्थ क्वेक अलार्म मॉडल पर तीसरा स्थान हासिल हुआ वही कक्षा 10 की नंदिनी की टीम को वोल्कानो मॉडल पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कांस्य पदक देकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में कक्षा पांच के आर्यन की टीम को ऑब्स्ट्रक्ट अवॉर्डिंग कार प्रोजेक्ट पर साक्षी दीपशिखा टीम को वोल्कानो इरप्शन पर सांत्वना पुरस्कार दिया गया मुख्यअतिथि राणा दिनेश प्रताप सिंह एवं सभी आए हुए अतिथियों के द्वारा बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर केक कटवा कर बच्चों को अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा विद्यालय विद्या के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास हेतु आज के समय के अनुसार विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिकता लाने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की विशेष आवश्यकता है विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं विद्यालय की सभी अध्यापकों को आज बाल दिवस के अवसर पर हमारी तरफ से शुभकामनाएं दी विद्यालय के बच्चे दिन प्रतिदिन देश प्रदेश और विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित करें विद्यालय के बच्चे फेट प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों का स्टाल लगाकर कूपन के माध्यम से अपनी बनाई हुई वस्तुओं का विक्रय किया भाग लेने वाले बच्चों में समरीन समीक्षा मनी अन्य रितिका अनमोल राहुल आराध्या पांडे आराध्या पाठक आर्य दीपशिखा राशि नियति सुहानी अस्मिता दिव्या शिक्षा सगुन श्रेया अग्रहरि स्मिता इशिता भट्ट हर्ष दिव्यांश अंश वैभव पुनीत आदित्य पाठक श्रेयांश शिवांश साक्षी दीपिका नैंसी मान्य त्रिपाठी अंजलि त्रिपाठी क्षितिज शिवांश शिवांशु नीरज अभिषेक आलोक पियूष तुषार अंशिका त्रिपाठी अंशिका पाल श्वेता गुप्ता सिद्धि कश हयात अन्य खुशी निधि शिवम हर्षवर्धन और सम्यक आदि बच्चों ने अपना फूड स्टाल लगाया इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे जिनमें कोऑर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव सूरत श्रीवास्तव श्री राम यादव विमला सिंह सोनाक्षी गुप्ता मृणाल मणि त्रिपाठी दानिश रजा संतोष पांडे अंजू सिंह स्मिता अस्थाना अखिलेश कुमार अग्रहरी शिव शंकर श्रीवास्तव धर्मेंद्र त्रिपाठी हिमांशी पांडे कुमार आनंद वकार यूनुस दिशा साहू आकृति उपाध्याय स्वप्निल कनौजिया रोली गुप्ता अनुष्का संतोष यादव रिया अस्थाना कृतिका मिश्रा सविता त्रिपाठी निशा पांडे साक्षी श्रीवास्तव शीतल पांडे शिवा सिंह अंजली सिंह निधि उपाध्याय वेदव्यास चौबे आदि ने शुभकामनाएं दी।