Type Here to Get Search Results !

मदरसे में मिला कंकाल तो उठने लगा सवाल

कानपुर मदरसे में मिला कंकाल,जांच में जुटी पुलिस

इलाकाई लोगों की माने तो जो कंकाल मिला है वो आठ साल की बच्ची का बताया जा रहा है।



कानपुर के एक बंद मदरसे में एक कंकाल मिला है। फारेंसिक की माने तो  कंकाल आठ साल की बच्ची का लग रहा है।कंकाल मिलने के बाद कई सवाल खड़े होना शुरू हो गए है ।बरहाल यह मदरसा कोविड के बाद से लगातार बंद था। दो वर्ष पहले इसके संचालक का भी निधन हो चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें इस मदरसे को उलूम नाम से संचालित किया जाता था।

 कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के पोखरपुर में चार साल से बंद पड़े मदरसे में लगभग आठ साल की बच्ची का कंकाल मिला है। यह मदरसा कोविड के बाद से लगातार बंद था। दो वर्ष पहले इसके संचालक का भी निधन हो चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है दरसल पोखरपुर फार्म के पास बेकनगंज निवासी शब्बीर अहमद का दो मंजिला मकान है,जिसमें उनके दामाद नई सड़क निवासी परवेज अख्तर कादरिया उलूम नाम से मदरसा संचालित करते थे। मदरसे में 70 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे।लेकिन चार साल से मदरसा बंद पड़ा है दो साल पहले  मदरसा संचालक  परवेज का कैंसर से निधन हो गया। भांजे अनस ने बताया कि आज वह वहाँ से गुजर रहा था तभी मदरसे का गेट का ताला टूटा देखा अंदर जाकर देखा तो पीछे के कमरे में एक कंकाल पड़ा था ।अनस ने शोर मचाया जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर फारेंसिक भी पहुँची   ।और जांच पड़ताल की ।कंकाल को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस मदरसे में।कंकाल मिला है।उसमें अंदर जाने के लिए दो दरवाजे है दोनों दरवाजे अलग-अलग  गलियों में है।अंदर धूल और झाड़ियां है।छोटा दरवाजा अंदर से बंद था और बड़ा दरवाजा बाहर से बंद है।ऐसे में मदरसे की चाभी  मोहम्मद हमजा के पास रहती है तो आखिरकार कोई कैसे पहुँचा और जिसका कंकाल मिला है उसके साथ क्या घटना हुई ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad