Type Here to Get Search Results !

बस्ती में होगी पशुओं की गणना, टीमें हुयीं रवाना


21वीं पशुगणना अभियान को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पशुगणना में लगी टीमों के काफिले को कलेक्टेªट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि यह अभियान 28 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें 32 पर्यवेक्षक एवं 162 गणनाकारों को सम्पूर्ण जनपद में लगाया गया है। उन्होने यह भी बताया कि पशुगणना से बुनियादी ढांचा को मजबूती मिलेगी, जिससे हमें टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में टैगिंग सहित अन्य विभागीय महत्तवपूर्ण कार्यों को सम्पादित करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही निराश्रित गोवंशो का वास्तविक आकलन निकलकर आयेगा। जिससे गो संरक्षण अभियान सुचारू रूप से सम्पादित किया जा सकेगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० राजेश त्रिपाठी ने अभियान में लगे पर्यवेक्षको एवं गणनाकारों को निर्देशित किया है कि पशुगणना कार्यक्रम को  तेजी से करते हुए पशुओं की गणना डाटा को विभागीय एप 21st Livestock Census पर सतर्कता से अंकित करें। स्टेट नोडल ऑफिसर डा० संजीव शर्मा ने पशुगणना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पाये जाने वाले सभी तरह के पशुओं जिसमें गोवंशीय, महिषवंशीय, भेड़, बकरी, सूकर, अश्व प्रजाति, कुत्ता, बत्तख, श्वान आदि की गणना मोबाईल एप् के माध्यम से की जानी है। जिला नोडल अधिकारी डा० अवधेश कुमार यादव ने बताया कि 21वीं पशुगणना के लिये सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है और गणना टीम घर-घर जाकर पशुगणना कार्य करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad