69 बीपीएससी परीक्षा में चंदौली के लाल ने किया कमाल
गांव बिसौरी जिला -चंदौली के रहने वाले मयंक सिंह पुत्र श्री गिरीश सिंह ने 69 बिहार पीसीएस में लहराया परचम।मयंक का चयन ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुए है ।जिनका का शिक्षा दीक्षा उदय प्रताप कॉलेज और स्नातक की पढ़ाई allhabad विश्वविद्यालय एवम परास्नातक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से हुआ है।
उसके बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में रहकर यूपीएससी एवम स्टेट पीसीएस कि तैयारी रहकर बिगत वर्ष से कर रहे थे इस ख़ुशी के मौके पर बड़े भाई अभिषेक सिंह अभिनीत मिश्रा समरेन्द्र सिंह सौरभ सिंह एवम सभी ग्राम वासियो ने दी बधाई।