Type Here to Get Search Results !

साध्वी प्राची का महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान



कनाडा में हिंदू मंदिर और श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर फायर ब्रांड हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची का बयान...

कहा...दिल्ली में लाइव कंसर्ट शो होने पर मात्र 30 मिनट में हाल को खचाखच भर देते हैं राष्ट्रवादी लेकिन कनाडा में हिंदुओं पर अत्याचार होने के बावजूद हिंदू भाइयों के लिए दो शब्द नहीं बोल पा रहे हैं सिंगर इसलिए राष्ट्रवादियों को हो जाना चाहिए सावधान,खालिस्तानियों और खालिस्तान का समर्थन करने वालों को सहयोग न करने की कसम खाएं राष्ट्रवादी! 

महाकुंभ में गैर सनातनी की दुकान नहीं लगने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा..आगे से मुसलमान भी ऐसा करेगा वाले ब्यान पर साध्वी प्राची का बड़ा पलटवार,

कहा... यह लोग थूक जिहाद और मूत्र जिहाद चला रहे हैं उनके लिए बहुत अच्छा फैसला है यह और हिंदू भी कर रहे हैं इस फैसले का समर्थन,मक्का मदीना में कोई हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता तो महाकुंभ भी बहुत पवित्र और साधना की जगह है इसलिए गैर सनातनी कि नहीं होनी चाहिए कोई दुकान, पहले मक्का मदीना में इजाजत दिलवाकर हिंदुओं की एंट्री कराए तब इसकी बात करें हमसे


यूपी उपचुनाव की तारीख बदले जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव केद्वारा टालेंगे तो और बुरा हारेंगे वाले बयान पर बोली साध्वी प्राची,


कहा.. केवल अनर्गल प्रलाप करके खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली स्थिति में है अखिलेश यादव, कॉमन सैंस की बात है ये कि बीजेपी का नहीं चुनाव आयोग का फैसला है यह।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad