चंदौली : डिरेल होते होते बची अगरतला स्पेशल ट्रेन, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका
रानी कामलापति से अगरतला जा रही ट्रेन सकलडीहा स्टेशन के पास डिरेल होते होते बची प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक एक बाइक सवार सकलडीहा और तुलसीआश्रम स्टेशन के बीच पौरा गाँव के पास बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी ट्रेन आ गयी ट्रेन आता देख बाइक सवार ट्रैक पर बाइक छोड़ कर भाग गया लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया फिर भी बाइक लगभग 300 मीटर ट्रेन के साथ घसीटती रही जिससे ट्रेन लगभग 30 मिनट तक ट्रैक पर ख़डी रही बाइक घसीटते देख आस पास के लोग पहुँचे तब जा कर बाइक को ट्रैन के निचे से निकाला गया और ट्रैन गंतव्य को रवाना हुई