सरकारी स्कूल के मास्टर की लापरवाही ,मासूमों पर पड़ी भारी।
मास्टर ने कार से पांच मासूम बच्चों को कुचला।
चार की हालत गंभीर किया झांसी रिफर ।
झांसी में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक की लापरवाही मासूमों पर उस समय भारी पड़ गई। जब शिक्षक अपनी कार को बैक कर रहा था। तभी अचानक गाड़ी बैक होने की जगह आगे बढ़ गई।।ओर इसकी चपेट में पांच मासूम बच्चे आ गए।।जिसके बाद मासूमों की चीख पुकार निकल गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल मासूमों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।जहां से चार बच्चों को झांसी के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
घटना मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बङागाव से है।जहां प्राथमिक विद्यालय के हेङ मास्टर रघुवीर पिपरैया द्वारा गाङी को पीछे करते समय स्कूल के पांच बच्चो पर गाङी चढा दी। जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन मे मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहा हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया गया। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।