बागपत में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों मे भिड़ंत के बाद लगीं भीषण आग, हादसे मे 6 लोग आग में झूलसे, 2 की हालत बनी गंभीर
बागपत के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत होने के बाद दोनों वहानो में भीषण आग लग गई। आग लगने से कार और ट्रक चंद मिनटो में धू-धू कर जल गए, घटना में कार और ट्रक मे सवार 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें दो गंभीर रूप से झुलस गए, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ट्रक और कार में लगी आग के कारण हाइवे पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के लधवाडी गांव के मोड पर सुबह 3 बजे की बताई जा रही है, जब दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जैसे ही कार सीएनजी ट्रक से टकराईं, तो अचानक कार और ट्रक दोनों में आग लग गई। घटना की सुचना पर स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मस्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।