यूपी के जौनपुर में 30 अक्टूबर को ताइक्वांडो खिलाड़ी 16 वर्षीय अनुराग यादव के परिजनों से पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल ने मुलाकात की। जौनपुर दौरे पर पहुंचे सोहन लाल श्रीमाली ने गौरा बादशाहपुर थाना के कबीरूद्दीनपुर गांव में अनुराग के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। अनुराग के पिता रामजीत यादव ने जैसे ही उन्हें अनुराग की निर्मम हत्या की पूरी कहानी बताई। पिता रामजीत की आंखों से बहते आंसू और अनुराग की तलवार से सिर कलम कर निर्मम हत्या की पूरी बात सुनते ही सोहन लाल के आंखों में भी आंसू आ गए। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल ने एसपी अजय पाल शर्मा को फोन लगाया और एसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और ऐसे आरोपियों को धूल में मिला देने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहाकी परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में वो खड़े है और वो डीएम से भी बात करेंगे और जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी परिवार को मिलाएंगे।