Type Here to Get Search Results !

आखिर कौन है 1 करोंङ जीतने वाले बस्ती के राकेश

 Dream 11 में 1 करोड़ जीतकर बस्ती के राकेश बने रातोंरात करोड़पति,लोग दें रहे बधाई



बस्ती यूपी।  जब किस्मत मेहरबान हो तो मिट्टी भी सोना बन जाती है। कब किसकी किस्मत बदल जाए यह कहना कठिन है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के  बस्ती (Basti) जनपद में देखने को मिला है, जहां होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी रातों रात करोड़पति बन गया। 

बस्ती जिले में कप्तानगंज ब्लॉक के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 (dream 11)  से एक करोड़ रूपये जीत कर रातो-रात करोड़ पति बन गया। अब बधाई देने वालों का ताता लगा है। एकाएक किस्मत चमकी तो खुशी का ठिकाना ना रहा। 

लाखों रुपये हार चुका है राकेश 

 राकेश यू ही नही करोड़ पति बन गया। करोड़ पति बनने के लिए राकेश ड्रीम 11 (Dream 11) में 1 लाख 95 हजार रुपया हार भी चुके हैं। 

श्रीलंका और न्यूजी लैंड का 20-20 मैच पर लगाया था सट्टा

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने बताया कि शनिवार को श्रीलंका और न्यूजी लैंड का 20-20 मैच था जिसमे हमने ड्रीम 11 पर 49 रूपया लगाया था। 

 जिसके तहत मैनें ये गेम जीत लिया और मेरे खाते मे 1 करोड़ रूपया आ गया सरकारी कर कटने के बाद मुझे 70 लाख रूपया मिल गया है। ये खेल मैं लगभग तीन वर्षों से खेल रहा हूं जिसमे मैं लगभग 1 लाख 95 हजार रुपया हार चुका हूं 70 लाख रूपये से मैं अपने सपने को पूरा करूंगा।

राकेश ने बताया उन्होने बताया कि मैं एक प्राइवेट होटल बून्स ( Hotal Boons)  मे लगभग 14 वर्षों से मैनेजर के रूप मे कार्य करता हूं। ड्रीम 11 का गेम अक्सर खेला करता हूं कई बार एक हजार 2 हजार रूपये जीत चुका हूं लेकिन आज जैसे ही मेरे मोबाइल पर 1 करोड़ रूपये का मैसेज आया तुरन्त मैं खुशी से झूम उठा इस जीत का सारा श्रेय बून्स होटल के डारेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को जाता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad