एसएसपी की दरियादिली सामने आयी
इटावा एसएसपी की दरियादिली आई सामने, आईपीएस बनने की चाह रखने वाली मासूम अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची तो जब एसएसपी से बात की तो मासूम का कहना है कि मुझे एसएसपी बनना है फिर क्या एसएसपी ने अपनी सीट छोड़कर मासूम बच्ची को बिठाया जिससे वह बहुत खुश नजर आई है।
इटावा के कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा जब आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे इसी दौरान एक मासूम बच्ची अपने परिजन के साथ मे पहुंची थी जब एसएसपी ने पूंछा की आप कैसे आई हो तो बच्ची का जबाब था कि मुझे भी एसएसपी बनना है एसएसपी ने पूंछा की क्या आप मुझे जानते हो बच्ची का कहना था कि आपको मेने न्यूज़ पेपर में देखा है आप एसएसपी हो मुझे भी एसएसपी बनना है फिर क्या बच्ची की बात सुनकर एसएसपी का दरियादिली चेहरा सामने आया एसपी और सीओ के साथ बैठे होने पर तुरंत अपनी कुर्सी छोड़कर बच्ची को अपनी कुर्सी पर बैठाया जिसके बाद बच्ची खुश नजर आई है। वहीं एसएसपी ने आशीर्वाद दिया और बच्ची को फूल और चॉकलेट दिया जिससे बच्ची काफी खुश नजर आई है।