Type Here to Get Search Results !

शोक सभा कर रतन टाटा को दी गयी श्रद्धांजलि

 



जाने माने उद्योगपति रतन टाटा के निधन से व्यापार जगत में शोक व्याप्त हो गया है। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल के आवाह्न पर कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित की गई जिसमे रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आनंद राजपाल ने कहा रतन टाटा के निधन से एक युग समाप्त हो गया। उन्होने हमेशा इंसानियत को तवज्जो दिया और संवेदनशील रहे। असंख्य लोग उनकी छत्र छाया में पलकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं लेकिन उन्हे कभी इसका घमंड नही हुआ। अहंकार उनसे कोसों दूर रहा। आज वो हमारे बीच नही हैं लेकिन सदियों तक याद किये जायेंगे। रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, प्रभात सोनी, लालजी सिंह, अदालत प्रसाद, डब्बू श्रीवास्तव, जल्लू सिंह, अजय चौधरी, अशोक निगम, शिवलाल जायसवाल, सुनील गुप्ता, परशुराम चौधरी, शेषनारायण गुप्ता, अवधेश गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, ऋषभ गुप्ता, कृपाशकंर, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad