Type Here to Get Search Results !

एम्बुलेंस कर्मियों ने कुछ ऐसे मनाई विजयदशमी

 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मचारी ने धूमधाम से मनाया विजयदशमी का त्यौहार।



 विजयदशमी के शुभ अवसर पर, 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं ने उत्साह और जोश के साथ त्योहार मनाया। जिला महिला अस्पताल बस्ती तथा जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 व 102 के एंबुलेंस कर्मचारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय दशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान, एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी सेवाओं को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

विजयदशमी के इस शुभ अवसर पर, रीजनल मैनेजर एम्बुलेंस सेवा, अनिमेष सिंह ने कहा, समाज के लिए जीवन रक्षक है एंबुलेंस,यह तत्परता और सुरक्षा के साथ विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचने में मदद करती है, जिससे आपको आपातकालीन समय में शीघ्र उपचार सुनिश्चित होता है।

हमारे एंबुलेंस कर्मी हमारे समाज के असली नायक हैं। वे दिन-रात अपनी सेवाएं देकर लोगों की जान बचाते हैं और उनकी सेहत की रक्षा करते हैं। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हम उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, ऑडिटर अमित यादव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार मिश्रा, राधेश्याम, अजय कुमार तथा अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad