बलिया में फर्जी रेलवे अफसर बन धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
बिहार निवासी आरोपी प्रयागराज और वाराणसी में कर चुका है धोखाधड़ी
नौकरी व ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
सगे दोनों भाइयों ने जालसाजी करके एक से डेढ़ तो दूसरे से की 10 लाख की ठगी
रेलवे में फर्जी अधिकारी बनकर पीड़ितों के साथ कि जालसाजी
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने बिहार के दो भाइयों पर रेलवे का अधिकारी बन कर ठेका व नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी राजीव रंजन मिश्रा पुत्र अंगद प्रसाद मिश्रा निवासी कपसिया थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार को पॉलिटेक्निक मैदान के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।