माँ के इलाज के लिए की मन्दिर में चोरी, कबाड़ी ढूंढने निकला चोर, पुलिस ने पकड़ा, डेढ़ लाख रुपए की नाग देवता की मूर्ति भी पुलिस ने की बरामद
सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस में मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शातिर चोर को किया गिरफ्तार पुलिस ने चोर के कब्जे से नाग देवता की चांदी के धातु की मूर्ति भी बरामद की है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व शातिर चोर ने रात के अंधेरे में मंदिर में चोरी की वारदात को दिया था जिसमे चोरी करते समय चोर का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। जिसके बाद मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा थाने पर चोर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की बात कही थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरा के आधार पर शातिर चोर तक थाना सदर बाजार पुलिस पहुंची है और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शातिर अभियुक्त सुल्तान उर्फ अली उत्तराखंड का रहने वाला है जिसने पहले भी कईं मन्दिरों में चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है।
