भाई की हत्या का डर दिखाकर दबंगों ने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद युवती को जान से मारने की नियत से दो मंजिला मकान से फेंका नीचे, झिंझाना के रहने वाले कुरैशी समाज के लोगों पर युवती ने सामूहिक दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप।
सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइन पहुंची युवती ने शामली के झिंझाना के रहने वाले कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाकर एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाई को अगवा कर जान से मारने की धमकी देते हुए युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर जान से मारने की नीयत से दो मंजिल मकान की छत से युवती को नीचे फेंक दिया गया।
बता दे पूरा कि पूरा मामला सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र का है जहाँ एक युवती ने झिंझाना के रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सहारनपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह पेशे से डांसर है और शादी व अन्य प्रोग्रामों में डांस कर अपना गुजर बसर करती है, पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात शामली के झिंझाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों से प्रोग्राम के दौरान हुई थी जिसके बाद उन लोगों ने युवती को अपने डांस ग्रुप में शामिल होने को कहा था युवती उन लोगों के साथ कार्य करने लगी लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद ही साथ मे कार्य करने वाले लोगों के द्वारा युवती से देहव्यापार करने का दबाव बनाया जाने लगा, जिसे युवती मना करते हुए वहां से कार्य छोड़ने की बात कही लेकिन साथ के ही रहने वाले लोगों के द्वारा युवती के भाई की किडनैपिंग और हत्या का डर दिखाते हुए युवती को जबरदस्ती अपने साथ रखा गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद दो मंजिला छत से जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया गया लेकिन युवती की चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुई भीड़ को देखते हुए लोगों के द्वारा युवती को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज भी कराया। इलाज होने के बाद युवती मौका पाकर लोगों के पास से फरार हुई है और अब कार्यवाही चाहती है।