Type Here to Get Search Results !

हत्या के इस मामले से चकराया पुलिस महकमा

-बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान मां ने दी बेटी की हत्या करने की सुपारी।

सुपारी किलर के समक्ष शातिर बेटी ने ऐसा रखा प्रस्ताव,बेटी ने सुपारी किलर संग मिलकर मां की कर दी हत्या 

एटा पुलिस सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर हत्या का किया सनसनी खेज खुलासा



एटा पुलिस ने थाना जसरथपुर क्षेत्र में बाजरे के खेत में हुई महिला की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है। बीते रविवार को मृत अवस्था में बाजरे के खेत में  42 वर्षीय महिला की हत्या कर शव फेंक दिया गया था।पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।हत्या के एक दिन बाद महिला की शिनाख्त अलका पत्नी रमाकांत के रूप में हुई ।एटा पुलिस महिला के मर्डर मिस्ट्री का सनसनी खेज खुलासा करते हुए बताया की।महिला की हत्या उसी की सगी बेटी ने सुपारी किलर संग मिलकर गला घोंट कर कर दी है।मृत महिला के शव की शिनाख्त करने एटा मोर्चरी पहुंचे उसके पति ने बताया की की वह शनिवार को एटा किसी मुकद्दमे की पैरवी करने गई थी देर शाम तक वह जब घर नहीं लौटी फोन स्विच आफ आ रहा था काफी तलाश किया पर नहीं मिली अगले दिन देर शाम को सूचना मिली की एक महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला है।मोर्चरी आ कर देखा तो वह मेरी पत्नी थी।महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस का काम शुरू हुआ जांच जैसे ही आगे बड़ी तो मर्डर  के तार हत्यारों से जुड़ने लगे पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों के आधार पर हत्या का खुलासा करते हुए बताया 

बताया की बीते 6अक्टूबर की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान अलका देवी के रूप में उसके पति रमाकांत ने की।शव के शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।रमाकांत ने अपने ही गांव के दो नामजद आरोपियों अखिलेश और अनिकेत के विरुद्ध जसरथपुर कोतवाली में हत्या का मुकद्दमा लिखवा दिया।नामजद आरोपियों पर मृतका की बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का भी आरोप है।अखिलेश को नया गांव पुलिस इस आरोप के लिए जेल भी भेज चुकी है।और नावालिंग किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।तभी से मृतिका ने अपनी बेटी को उसकी ननिहाल अकराबाद सिकंदरपुर खास थाना कायमगंज भेज दिया।

अपर अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के अपने मायके के ही रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से संबंध हो गए जो पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में करीब 38 वर्ष सजा काट कर जेल से बाहर आया था।मृतिका अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से काफी तंग थी ऐसे में उसने अपनी बेटी को रास्ते से हटाने की सुभाष से मिलकर रास्ते से हटाने के योजना बनाई और पचास हजार रुपए की सुपारी दे दी।सुपारी किलर ने पहले तो मृतिका की बेटी से संबंध स्थापित किए बातचीत करने के लिए मोबाइल दिलवाया।जब महिला अपनी  बेटी को ननिहाल बुलाकर ले गई तभी सुपारी किलर  सुभाष को कंपिल बुलाया और हत्या करने की मृतिका ने पूरी योजना बताई ।उसने किलर को बताया की कोर्ट की तारीख के दिन तुम मेरी बेटी को दूसरे रास्ते से लेकर एटा आते वक्त हत्या कर देना बदले में पचास हजार रुपए देने की भी बात कही।

कांट्रेक्ट किलर ने मां के दिमाग में चल रही योजना के बारे में मृतिका की बेटी को बता दिया।अलका की शातिर बेटी ने किलर के सामने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया और अपनी मां को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।सुभाष ने बेटी के फोटो ऐसे बना कर दिए जिसमें लग रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है। सुभाष ने अलका से बेटी की सुपारी के पैसे मांगे। जब कई दिन तक पैसे नहीं मिले तो वह बेटी को लेकर आगरा चला गया और अलका को भी आगरा बुला लिया। बताया कि हमने तुम्हारी बेटी की हत्या नहीं की है। आगरा से तीनों एटा आए और रामलीला मेले में घूमने के बाद अलीगंज से पहले जाकर उतर गए और वहां से किसी अज्ञात वाहन से जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुरंजला के पास ले जाकर अलका की हत्या कर दी और बाजरे के खेत में शव को को फेंक दिया।पुलिस ने नावलिंग बेटी और उसके नए आशिक को गिरफ्तार कर लिया है मामले का सनसनी खेज खुलासा किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad