-स्मार्ट मीटर लगाने का विद्युत उपभोक्ताओं ने किया विरोध, विधुत कर्मचारियों से की अभद्रत
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में विद्युत विभाग ने योजना के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाने प्रारंभ कर दिए।मीटर लगाने के लिए कई कंपनियों को ठेका भी आवंटित कर दिया है।वहीं एटा जिले के जलेसर कस्बे के मोहल्ला सादात में में विद्युत विभाग के कर्मचारी और जी एम आर कंपनी के कर्मचारी स्मार्ट मीटर बदलने के लिए जैसे ही पहुंचे वैसे ही मोहल्ले के करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे निकाल लिए और ईट पत्थरों हाथ में थाम कर पथराव का भी प्रयास किया ।कंपनी के कर्मचारियों ने तत्काल जानकारी जलेसर उपखंड के एस डी ओ गुलशन किशोर को दी।कार्य में बाधा की सूचना मिलते तत्काल उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे विद्युत उपभोक्ताओं को समझने का प्रयास किया।लेकिन मोहल्ले वासियों के विरोध का सामना एस डी ओ को भी करना पड़ा। मौके पर पुलिस बुलाया गया तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया।पुनः एक बार कंपनी के कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी के ठेकेदार संजय कठेरिया ने बताया जैसे ही हमारे वर्कर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे वैसे ही सादात मोहल्ले के दर्जन भर लोग एकत्रित हो गए और हाथ में लाठी डंडे निकाल कर ले आए।हाथ में पत्थर थाम लिए ।विरोध देख कर मैंने एस डी ओ साहब को जानकारी दी।मौके पर एस डी ओ साहब स्वयं पहुंचे और पुलिस को बुलाया।तब जाकर लोग शांत हुए।
उपखंड विद्युत अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विद्युत चोरी रोकने की योजना का प्रमुख हिस्सा है उसी के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। लेकिन मोहल्ला सादात में अभद्रता करने लगे मेरे द्वारा समझाया बुझाया गया लोग मीटर लगाने का विरोध कर रहे थे।मेरे फीडर का ये पहला ट्रांसफार्मर है जहां से कार्य शुरू किया गया है।देश भर में योजना चल रही है जिसके तहत मीटर लगाए जाने है।धीरे धीरे पूरे जलेसर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एस डी ओ ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।फिलहाल किसी भी तरह का शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।दो लोगों ने मीटर लगवा लिए हैं बाकी लोग विरोध कर रहे हैं।