Type Here to Get Search Results !

केशव मौर्य ने अखिलेश को बताया सरगना

अखिलेश यादव अपराधी माफिया भूमिया नकल माफिया जितने भी माफिया उनके सरगना और सरदार है

हरदोई में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

कहाकि उनके शासन काल मे एक भी दिन ऐसा नही रहा जब दंगा न हुआ वह अपना इतिहास भूले

कहाकि अपराधियों के खिलाफ माफिया के खिलाफ दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो अखिलेश यादव विचलित हो जाते हैं

डिप्टी सीएम ने कहाकि जिस दिन गुंडे अपराधी माफिया दंगाई सपा का साथ छोड़ देंगे उस दिन सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी

प्रियंका गांधी के बयान को लेकर कहाकि वह वायनाड से चुनाव लड़ें हम लोग रायबरेली सम्भाल लेंगे

डिप्टी सीएम ने कहाकि होने जा रहे यूपी में उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी

उच्चशिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के पति पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की श्रद्धांजलि सभा मे शाहाबाद पहुंचे थे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया और योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण,आबकारी राज्यमंत्री नीतिन अग्रवाल,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन समेत एमएलसी अशोक अग्रवाल व अन्य विधायक गण आदि मौजूद रहे।



उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद में प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के द्वारा आयोजित अपने पति पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव जितने भी माफिया हैं उनके सरगना और सरदार हैं।उन्होंने कहाकि माफिया जिस दिन समाजवादी पार्टी को छोड़ देंगे उस दिन समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।प्रियंका गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ें रायबरेली हम सब संभाल लेंगे। डिप्टी सीएम ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया उपकरण वितरित किए इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास और निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम ने कहाकि हमें पूरा विश्वास है की यूपी के होने जा रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।महाराष्ट्र में हम अपनी वापसी करेंगे झारखंड में भी कमल खिलेगा तो ताकत में और इजाफा होगा।उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी ने मिलकर के झूठ बोलकर के गुमराह करके कुछ सफलता हासिल किया है जो गुब्बारे की तरह हैं जनता गुब्बारे की हवा निकाल देगी हवा हरियाणा में कमल खिलेगा।अखिलेश यादव द्वारा दिये गए बहराइच में दंगे के बयान पर उन्होंने कहाकि उनके पास बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है उनके शासनकाल में उत्तर प्रदेश एक भी दिन दंगा मुक्त नहीं रहा है दंगे के मामले में वह बोले शोभा नहीं देता है। बहराइच हो य प्रदेश में कहीं भी हो कोई भी अराजकता करेगा कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा किसी व्यक्ति पर हमला करेगा हत्या करेगा तो कार्यवाही य कानूनी पक्ष है सरकार कानून के हिसाब से कार्रवाई के लिए तत्पर है उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है क्यों अपराधियों के खिलाफ माफिया के खिलाफ दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो अखिलेश यादव विचलित हो जाते हैं क्योंकि जिस दिन गुंडे अपराधी माफिया दंगाई सपा का साथ छोड़ देंगे उसे दिन सपा समाजवादी पार्टी हो जाएगी।अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान के बयान पर कहाकि गुंडे अपराधी माफिया भू माफिया नकल माफिया जितने भी माफिया है अखिलेश यादव उनके सरगना है सरदार हैं और वह भारतीय जनता पार्टी के बारे में जब कुछ बोलते हैं तो लगता है उनको अपना इतिहास शासन काल याद नहीं आता है अपने दल का आचरण याद नहीं आता है।कहाकि जहां अपराध होता है अपराधी पकड़े जाते हैं उसके पीछे समाजवादी के नेता का कहीं न कहीं निशान होता है।प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह वायनाड से चुनाव लड़े रायबरेली हम संभाल लेंगे।रामगोपाल यादव के बयान पर की सपा यूपी विधानसभा में एक तरफ़ा जीतेगी पर कहाकि 2014 से उनके दावे देखिए 14 में जो किया सपा सफल नहीं हुई 17 में असफल हो गए 19 में सपा बसपा गठबंधन किया फेल हो गए 22 में कहे 400 जीतेंगे चारों खाने चित होंग गए 24 में जनता को गुमराह किया ना संविधान को खतरा न आरक्षण को खतरा न गरीब दलित पिछड़े किसी और को खतरा नहीं सबका सम्मान सबका अधिकार मिल रहा है यह बेचैनी इन लोगों की बढ़ती जा रही क्यों भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में कमल खिला दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad