बहन जी हमारे समाज का सूर्य है
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर आने वाली 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसके चलते इस सीट से आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। जिसको लेकर बुधवार को बिजनौर की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद यहां पर पहुंचे थे जहां उन्होंने सबसे पहले भोपा क्षेत्र में स्थित एक बैंकट हॉल में पहुंचकर पार्टी की भूथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया तो वहीं इसके बाद उन्होंने तेवड़ा ,सिकंदरपुर, चुड़ियाला और घटायन गांव में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के लिए नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मीरापुर विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है।
चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए मायावती की तस्वीर के सामने करवा चौथ की अशोभनीय रील बनाने वाले युवक पर बोलते हुए कहा कि बहन जी हमारे लिए संम्मानीय है और किसी भी बड़े नेता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना है या उनका अपमान करने से उसका अपमान नहीं होता है अगर कोई यहां बैठा हुए कह दे कि मैं सूरज को ढक दूंगा पत्थर मार दूंगा इससे सूर्य का अपमान नहीं होगा बहन जी हमारे समाज का सूर्य हैं वह हमारे लिए हमेशा सम्मानीय है और जो इस तरह का कार्य कर रहे है वह खुद गलत कार्य कर रहे हैं उन्हें उनका परिवार भी इन चीजों को लेकर एक्सेप्ट नहीं करेगा इस पर कार्रवाई भी हुई है और में आशा करता हूं आगे से कोई इस तरह से किसी का अपमान नहीं करेगा।
चंद्रशेखर आजाद ने 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर हो रही पुलिस की कार्यवाही और एआइएमआइएम नेताओं की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि जिन दलों पर चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण के अलावा कोई रास्ता नहीं है उन्होंने इसी को हथियार बनाया हुआ है,आज मुझे कुछ लोगों ने बताया है कि वहां पर इस तरह की कार्रवाई हुई है और एक भय बनाया जा रहा है मैं उन लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वह डरे नहीं अभी चंद्रशेखर आजाद और आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी है उनकी लड़ाई हम लोग लड़ने का काम करेंगे और अगर कानून से ऊपर उठकर इस मामले में कार्रवाई होगी तो उस कार्रवाई का भी हम विरोध करेंगे मैं अधिकारियों से बात करूंगा जिन लोगों ने ये काम किया है उन पर कार्रवाई हो यह समझ में आता है लेकिन एक समाज पर किस वजह से कार्रवाई की जाए आपने कहीं सुना है कि कहीं किसी घटना में 700 लोगों पर कार्रवाई हुई हो जहां पत्थर से एक शीशा भी ना टूटा हो और किसी को एक खरोच भी ना आई हो और हर समाज में कुछ असामाजिक तत्व हैं जिनकी वजह से नुकसान होता है ,लेकिन यह क्षेत्र पहले भी एक बार नफरत की आग में झुलसा था उससे इन्होंने ये अकल ली है कि ये लड़ाई ठीक नही है यह क्षेत्र कभी इस तरह की हिंसा को बढ़ावा नहीं देगा और यह मैं भी कहता हूं कि जिसने अपराध किया है वह किसी भी धर्म का हो उस पर कार्रवाई हो लेकिन इसकी आड़ में निर्दोष लोगों पर और मुस्लिम समाज पर सख्त कार्रवाई करने का अगर सरकार या सरकार के इशारे पर पुलिस और प्रशासन करेगा हम उनकी लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे ओर साथ ही आंदोलन और उनके संरक्षण के लिए हर तरह का प्रयास करेंगे।
चंद्रशेखर आजाद की माने तो देखिए विधानसभा का चुनाव उपचुनाव जो उत्तर प्रदेश में है मीरापुर में आजाद समाज पार्टी बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है उसी की तैयारीयो के लिए बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी विधानसभा कमेटी को दिशा निर्देश देने के लिए चुनाव के मध्य नजर क्योंकि बहुत सारी साजिशें से भी होगी बहुत तरह से कोशिशें भी होगी प्रत्याशियों को अधिकारियों द्वारा डराने की वर्कर को डराने की तो सब लोगों को उनके बढे हुए मनोबल से मैदान में जाकर इस चुनाव को मजबूती से लड़े और आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी जीते उसी की तैयारी में मैं यहां आया हूं आज कई गांव में मीटिंग भी है मैं खुद से कोशिश की है कि इस चुनाव के कमान पार्टी के सारे सीनियर लीडरशिप के हाथ में रहे और बूथ से लेकर सेक्टर विधानसभा मंडल तक के जो पदाधिकारी इस क्षेत्र के हैं उनकी सभी की जिम्मेदारी इस विधानसभा पर लगाई गई है कि वह लोग मेहनत करके यहां से पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का कार्य करें नुक्कड़ सभाए करने का कारण कुछ और है बेसिकली क्या है कि लोग देखना चाहते हैं बड़ी रैलियां होती हैं तो आदमी सुनकर चला जाता है यह इच्छा जाहिर की गई थी कि हमारी कुछ बाते भी ह हम बात रखना चाहते हैं तो उसके लिए एक बार भाई हमारे गांव के क्षेत्र में आए और यह भी देखें हमारे गांव के हाल क्या है यह मौके होते हैं कि हम जाकर देख पाते हैं की विकास कार्य किस तरह के हुए हैं के लोगों की समस्याएं क्या है और क्योंकि यह विधानसभा चुनाव है यह क्षेत्र की समस्याओं पर बहुत आधारित रहता है तो यह तो मेरा घर है मुजफ्फरनगर मुझे लोग लोगों के बीच जाने में खुशी महसूस होगी इन्हीं के बीच से मैं निकल कर गया हूं और मैं अपने आप को आज भी सामान्य कार्य करता मानता हूं यह तो समय बताया कि आजाद समाज पार्टी कितनी ताकतवर है देखो मैं आपको एक बात स्पष्ट करता हूंआपने भी देखा होगा कि अगर इतनी नजर रखे हुए हैं चुनाव पर तो सबसे पहले प्रत्याशी कौन सी पार्टी ने घोषित किया सबसे पहले प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी ने घोषित किया उसके बाद बाकी पार्टियों ने अपने-अपने फैसले लिए हमने तो समीकरण देखकर यहाँ प्रत्याशी तय किया यहां मुस्लिम समाज का एक लाख से ज्यादा वोट है ओर आजाद समाज पार्टी का बेस वोट है और आजाद समाज पार्टी के भीम आर्मी के संगठन का जो वोट है जिसमें जाट समाज के लोग गुर्जर समाज के लोग प्रजापति समाज के लोग कश्यप समाज के लोग सैनी समाज के लोग विश्वकर्मा समाज के लोग सेन समाज के लोग जो बहुसंख्यक रूप से बहुजन समाज भाईचारा हमने बनाया है भाईचारे की कमेटीया बनाइ ह उन्होंने यह तय किया किअगर यहां से हम इस व्यक्ति को मौका देते हैं समाज को मौका देते हैं तो हमारे समीकरण चुनाव जीतने के बन रहे हैं और यह भी जानते हैं जिस पार्टी का आपने नाम लिया उन्होंने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया या तो उसे पार्टी पर बेस वोट है यह आजाद समाज पार्टी पर यहां बेस वोट है और बाकी पार्टियों पर यहां बेस वोट ही नहीं है जिनके पास बेस वोट नहीं है उन्होंने जो प्रत्याशी दिए हैं वह शायद जीतने के लिए नहीं दिए सबको लोकतंत्र में अधिकार है अपने अपने प्रत्याशियों को चयन करें और उनको मौका दे आजाद समाज पार्टी जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है और मेरा विश्वास है जो समीकरण हमने बनाया बहुजन समाज के भाईचारे का समीकरण एक मजबूत रास्ता बनेगा किसान कमजोरों का मजदूरों का नौजवानों का महिलाओं का और उनकी तरक्की का और क्योंकि आपको याद होगा जिला पंचायत के चुनाव में 7 जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के साथियों ने मुझे जिताकर दिए मेरा यह विश्वास है इस बार भी मुज़फ्फरनगर के साथी अपनी मेहनत को जो उन्होंने की है उसको और आगे बढ़ाते हुए विधानसभा का विधायक भी जीता कर भेजेंगे और दर्ज होगा कि पहला विधायक मुज़फ्फरनगर से जीता क्या काश गन्ना उद्योग ही होता क्योंकि उद्योग तो व्यापारियों का होता है जिनका उद्योग होता है वह अपने माल के दाम खुद तय करते हैं कि वह किस रेट पर बेचेंगे यहां तो किसान इतना बेबस है की अपनी फसल का सही दाम भी उसको नहीं मिल पाता ओर मिलों से समय पर पैसे नहीं मिलते और यही शामली में आंदोलन चल चल रहा है मेरठ में भी चल रहा है आपने देखा यह जो अभी डेली गेट का चुनाव था गन्ना समिति का उसे चुनाव में किस तरह से पर्चे फाड़ दिए गए इतने छोटे चुनाव में भी भाजपा के लोगों ने जिस तरह से चुनाव को प्रभावित करने की सारी शक्तिलगाई तो किसान तो लंबे समय से हर सरकार में अपने काम लिए खड़ा रहता है मैं तो इस मिट्टी में जन्मा हूं सहारनपुर मुजफ्फरनगर में बहुत दूरी नहीं है मैं तो किसान साथियों से कहना चाहता हूं मैं तो सबको मौका दिया एक मौका आजाद समाज पार्टी को भी दें किसानों को उनकी गन्ना हो या और फसल हो सबका उचित मूल्य दिलाने के लिए हम लोग असेंबली में पार्लियामेंट में और सड़कों पर जो संघर्ष कर रहे थे उसको और मजबूत करने का कार्य करेंगे उनकी समस्याओं के लिए हल करने का काम करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है मैं आपसे फिर यह कहूंगा जिन दलों पर चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण के अलावा और कोई रास्ता नहीं उन्होंने इसी इसी को हथियार बनाया हुआ है आज मेरे पास कुछ लोग आए जिन्होंने बताया कि वहाँ जिस तरह से पुलिस की कार्रवाई की गई एक डर का भय का माहौल बनाया जा रहा है मैं उन लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि वह डरे ना अभी चंद्रशेखर आजाद है अभी आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी है उनकी लड़ाई हम लोग लड़ने का काम करेंगे और अगर कानून से ऊपर उठकर कार्रवाई होगी तो उसे करवाई का जबरदस्त विरोध भी हम लोग करेंगे मैं अभी अधिकारियों से बात करूंगा जिन लोगों ने कोई अपराध किया उन पर कार्रवाई हो समझ आता है लेकिन किसी एक समाज पर इस वजह से कार्रवाई की जाए आपने सुना है कहीं किसी आंदोलन में किसी किसी घटना में 700 लोगों पर कार्रवाई हुई हो जहां पत्थर से एक शीशा भी ना टूटा हो जहां किसी भी पत्थर से एक खरोच भी किसी को ना लगी हो फिर आपसे कहता हूं कुछ हर समाज में इस तरह के आसामाजिक तत्व है जिनकी वजह से यह नुकसान होता है लेकिन यह जो क्षेत्र है इसमें पहले से जो है एक बार यह उस नफरत की आग में झुलसा था उसके बाद इन्होंने उससे यह अकल महसूस की यह लड़ाई ठीक नहीं है यह क्षेत्र कभी इस तरह की हिंसा को बढ़ावा नहीं देगा और मैं भी जिसने अपराध किया चाहे वह कितना भी किसी भी धर्म का हो कार्यवाही के लिए मैं भी कहता हूं लेकिन उसकी आड़ में निर्दोष लोगों पर या मुसलमान पर सख्त कार्रवाई करके उनको कमजोर करने का काम अगर सरकार करेगी या सरकार के ईशारे पर पुलिस और प्रशासन करेगा तो हम उनकी लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे उनके बचाव करने के लिए आंदोलन और संरक्षण के लिए हर तरह का प्रयास करेंगे क्योंकि यह न्याय संगत भी है इंसानियत के लिए भी जरूरी है मैं फिर कहूंगा बहन जी हमारे लिए हमेशा से सम्माननीय रही है और किसी भी बड़े नेता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना या उनका अपमान करना उनका अपमान नहीं होता है आप सोचो अगर कोई कहने लगे मैं यहां बैठा आदमी की सूरज को ढक दूंगा या सूरज पर पत्थर फेंक दूंगा इससे सूर्य का अपमान थोड़ा ही हो जाएगा बहन जी हमारा समाज का सूर्य है वह हमेशा हमारे समाज के लिए हमेशा सम्मानित है जो इस तरह का प्रयास कर रहे हैं वह खुद में जो है गलत कार्य कर रहे हैं उनका परिवार भी इन चीजों को एक्सेप्ट नहीं करेगा उसे पर कार्रवाई हुई है और मैं उम्मीद करुंगा कि भविष्य में कोई भी सदस्य इस वजह से कि किसी को अपमान करना या अपमान सूचक कार्रवाई के लिए इस तरह की घटना को अंजाम नही देगा ऐसा में उम्मीद करता हूं स्वागत है उनका दुखद है दुखद है क्या देखना कोर्ट अपना काम कर रहा है तो आप ही ने बताया कि मुझे तो ये भी नही पता कि किसी मामले में हुआ है आपकी बात सुनकर मैं कोई जवाब दे दूं जिस चीज की मुझे जानकारी नहीं है मैं उसपे क्या जवाब दु लखनऊ जाकर देखूंगा यहां इस क्षेत्र में पश्चिम में आप खुद जानते हैं कि हमारे लोगों ने प्रयास नी किया शायद एक जीत सीट भी जितनी मुश्किल हो जाती अब हमारे लोग आजाद समाज पार्टी को जीताने के लिए काम कर रहे हैं बाकी काम जनता करेगी।