अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, लेकिन पुलिस को चकमा देकर बदमाश असलम भाग निकला, जिससे पुलिस की कुछ ही देर बाद मुठभेड़ हो गई, घेराबंदी के दौरान पैर में गोली लगने से असलम घायल हो गया। मामला मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके के फातिमा गार्डन का है, यहां पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारकर हथियार पकड़े थे लेकिन हथियार तस्कर असलम मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर असलम को पकड़ना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर डाली, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमे असलम मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि देर शाम लोहियानगर और कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी थी जिसमें आरोपी असलम फरार हो गया लेकिन अब चिंदौड़ी पुलिस के पास से उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है पकड़े गए आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं , फिलहाल घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हथियार तस्कर के कब्जे से अवैध पिस्टल, मैगजीन, तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है ।
